नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

State Visit of Prime Minister of Nepal to India (February 19-24, 2016)

प्रश्न-हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के मध्य कितने समझौतों/सहमति पत्रों (MoU) पर हस्ताक्षर हुए?
(a) 6
(b) 7
(c) 9
(d) 10
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली 19-24 फरवरी, 2016 के दौरान भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • अक्टूबर, 2015 में पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री ओली की यह पहली विदेश यात्रा है।
  • 20 फरवरी, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के बीच द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई।
  • नेपाल के प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान सांस्कृतिक, ढांचागत और आर्थिक क्षेत्र में कुल 7 समझौतों और सहमति पत्रों (MoU) पर हस्ताक्षर हुए।
    (1) भूकंप के बाद पुनर्निर्माण मदद के लिए भारत सरकार के सहायता पैकेज के 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुदान घटक के उपयोग पर एमओयू।
    (2) नेपाल के तराई क्षेत्र में सड़क बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर एमओयू।
    (3) संगीत एवं नाटक की नेपाल अकादमी और संगीत नाटक अकादमी के बीच एमओयू।
    (4) पारमगमन मार्गों पर आदान-प्रदान के पत्रः (i) काकरबिट्टा-बांग्लाबांध कॉरिडोर के जरिए नेपाल और बांग्लादेश के बीच पारगमन, (ii) विशाखापत्तनम बंदरगाह का परिचालन।
    (5) रेल परिवहन पर आदान-प्रदान के पत्रः (i) रेल परिवहन विशाखापत्तनम से/को रेल परिवहन (ii) बांग्लादेश के जरिए/उसके साथ नेपाल के व्यापार के लिए सिंहबाद के माध्यम से रेल पारगमन सुविधा।
    (6) मुजफ्फरपुर ढल्केबार पारेषण लाइन का उद्घाटन (80 मेगावाट की प्रारंभिक आपूर्ति, अक्टूबर 2016 तक इसे बढ़ाकर 200 मेगावाट और दिसंबर, 2017 तक इसे बढ़ाकर 600 मेगावाट किया जाएगा)।
    (7) प्रख्यात हस्तियों के समूह का गठन।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?26352/Visit+of+Prime+Minister+of+Nepal+to+India+February+1924+2016
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?26376/List+of+Agreements+and+MOUs+exchanged+during+the+State+Visit+of+Prime+Minister+of+Nepal+to+India++February+20+2016