पिरुज खंबाटा

Rasna chairman Piruz Khambatta named ambassador for Make in India

प्रश्न-अभी हाल में ही किस भारतीय उद्योगपति को सरकार द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ पहल का राजदूत नियुक्त किया गया?
(a) अनिल अंबानी
(b) रतन टाटा
(c) आदित्य बिरला
(d) पिरूज खंबाटा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 फरवरी, 2016 को भारतीय पेय सामग्री उत्पादक कंपनी ‘रसना’ के प्रबंध निदेशक पिरूज खंबाटा को सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ पहल का राजदूत नियुक्त किया गया।
  • यह समाचार रसना कंपनी द्वारा एक विज्ञप्ति के द्वारा जारी किया गया।
  • कंपनी के द्वारा जारी विज्ञप्ति में खंबाटा ने कहा कि रसना ‘मेक इन इंडिया पहल’ के अंतर्गत स्टार्ट अप्स का पोषण व मार्गदर्शन करेगी।
  • रसना भारतीय लघु एवं मध्यम उद्योगों (SME) के लिए प्रतिबद्ध है और वह आगे चलकर उनसे अपनी खरीद बढ़ाकर 70 प्रतिशत से अधिक करेगी जो कि वर्तमान में 50 प्रतिशत है।
  • रसना ऐसे उद्यमियों का भी समर्थन करेगी जो अपने संयंत्र में ऐसे उत्पादों का विनिर्माण करेंगे जिन्हें रसना अपने ब्रांड नाम के अंतर्गत विनिर्माण अनुबंध पर बाजार में उतार सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2016-02-13/news/70592981_1_rasna-indian-smes-ambassador
http://www.univarta.com/news/business/story/382389.html
http://www.punjabkesari.in/national/news/make-in-india-442929
http://www.samacharjagat.com/news/business/Rasna-Chairman-Piruz-khambatta-becomes-brand-ambassador-of-make-in-india-39620