उत्कर्ष बांग्ला योजना

West Bengal government launched Utkarsh Bangla Scheme

प्रश्न-पश्चिम बंगाल राज्य द्वारा ‘उत्कर्ष बांग्ला योजना’ का कब शुभारंभ किया गया?
(a) 16 फरवरी, 2016
(b) 17 फरवरी, 2016
(c) 15 फरवरी, 2016
(d) 14 फरवरी, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 फरवरी, 2016 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा ‘उत्कर्ष बांग्ला योजना’ का शुभारंभ किया गया।
  • इस योजना के माध्यम से हर साल छः लाख लोगों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और तत्पश्चात कैंपस प्लेसमेंट का अवसर दिया जाएगा।
  • स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को इस योजना के अंतर्गत 400 से 1200 घंटों का व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • योजना के तहत बच्चों को जिन क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा वे हैं-ड्राइविंग, सिलाई, सौंदर्य प्रसाधिका, टेलीविजन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत आदि।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.uniindia.com/mamata-launches-utkarsh-bangla-scheme-to-help-school-dropouts/other/news/384008.html
http://www.thehindu.com/news/cities/kolkata/with-an-eye-on-polls-mamata-launches-skill-development-scheme/article8246000.ece
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/68-lakh-got-jobs-in-last-4-years-mamata-banerjee/articleshow/51010620.cms
http://www.enaindia.in/news/newsdetails/area/state/w-bengal-launches-utkarsh-bangla-scheme-to-help-school-dropouts