आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक, 2016

2016 Index of Economic Freedom

प्रश्न-हाल ही में जारी ‘आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक, 2016’ में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) 128 वां
(b) 123 वां
(c) 125 वां
(d) 120 वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • ‘आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक’ (EFI:Economic Freedom Index) विश्व के विभिन्न देशों में दी गई आर्थिक स्वतंत्रताओं का तुलनात्मक अध्ययन करने का बहुआयामी सूचकांक है।
  • विभिन्न देशों में आर्थिक स्वतंत्रता की स्थिति को मापने के लिए अमेरिका का ‘द हेरिटेज फाउंडेशन’ (The Heritage Foundation) और ‘द वाल स्ट्रीट जर्नल’ (The Wall Street Journal) संयुक्त रूप से वर्ष 1995 से प्रतिवर्ष आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक जारी कर रहे हैं।
  • अमेरिकी प्रबुद्ध मंत्र (Think Tank) ‘द हेरिटेज फाउंडेशन’ द्वारा 1 फरवरी, 2016 को ‘आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक; 2016’ जारी किया गया।
  • आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक, 2016 में शामिल कुल 186 देशों में से 178 देशों को रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • अफगानिस्तान, इराक, लीबिया, लिकटेंस्टाइन, सोमालिया, सूडान, सीरिया तथा यमन को इस सूचकांक में कोई रैंकिंग प्रदान नहीं की गई है।
  • इस सूचकांक में शामिल कुल 178 देशों का वर्गीकरण निम्न श्रेणियों में किया गया हैं-
    (a) 5 देश-स्वतंत्र श्रेणी (Free) स्कोर-(80 या उससे अधिक)
    (b) 87 देश-प्रायः स्वतंत्र (Mostly Free), स्कोर-(70 से 79.9 के मध्य) अथवा नियंत्रित रूप से स्वतंत्र (Moderately Free), स्कोर-(60-69.9 के मध्य)
    (c) 62 देश-प्रायः गैर-स्वतंत्र (Mostly Unfree), स्कोर-(52-59.9 के मध्य)
    (d) 24 देश-दमित (Repressed), स्कोर-(50 से कम)।
  • आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक, 2016 में शीर्ष 5 स्थानों वाले स्वतंत्र (Free) देशों का क्रम इस प्रकार हैं-(1) हांगकांग (स्कोर-88.6), (2) सिंगापुर (स्कोर-87.8), (3) न्यूजीलैंड (स्कोर-81.6), (4) स्विट्जरलैंड (स्कोर-81.0), (5) ऑस्ट्रेलिया (स्कोर-80.3।
  • इस सूचकांक में निचले पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश क्रमशः हैं-178. उत्तर कोरिया (स्कोर-2.3), 177. क्यूबा (स्कोर-29.8), 176. वेनेजुएला (स्कोर-33.7), 175. जिम्बाब्वे (स्कोर-38.2) .174 तुर्कमेनिस्तान (स्कोर-41.9)
  • भारत प्रायः गैर-स्वतंत्र (Mostly Unfree) देशों की श्रेणी में बना हुआ है। इसकी रैंकिंग 123 है तथा इसका स्कोर 56.2 है।
  • पिछले वर्ष की तुलना में भारत के स्कोर में 1.6 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2015 में भारत इस सूचकांक में 128वें स्थान पर था।
  • नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, एशिया-प्रशांत क्षेत्र 41 देशों में भारत की रैंक 25 वीं हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.heritage.org/index/
http://www.heritage.org/research/reports/2015/12/2016-index-of-economic-freedom-yet-more-evidence-of-free-trades-benefits