अंतरराष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस

International Mother Earth
प्रश्न-संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस’ का संकल्प पारित किया गया था?
(a) वर्ष 2004 में
(b) वर्ष 2009 में
(c) वर्ष 2012 में
(d) वर्ष 2015 में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 22 अप्रैल, 2019 को विश्वभर में ‘अंतरराष्ट्रींय मातृ पृथ्वी दिवस’ मनाया गया।
  • इस वर्ष की थीम-‘शिक्षा और जलवायु परिवर्तन (Education and Climate Change) है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2009 में अंतरराष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस मनाने का संकल्प पारित किया गया था।
  • अंतरराष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों की आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय आवश्यकताओं के मध्य एक उचित संतुलन स्थापित करना। साथ ही प्रकृति और पृथ्वी के साथ सद्भावना को बढ़ावा देना है।
  • पर्यावरण जागरूकता का प्रथम प्रयास वर्ष 1972 के स्टॉकहोम सम्मेलन में किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/events/motherearthday/background.shtml

http://www.unesco.org/new/en/natural-sciences/about-us/single-view/news/22_april_international_mother_earth_day/