अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा फोरम की 16वीं मंत्री स्तरीय बैठक

India to host ministerial session of International Energy Forum 2018

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा फोरम की 16वीं मंत्री स्तरीय बैठक कहां आयोजित होगी?
(a) अल्जीयर्स
(b) नई दिल्ली
(c) बीजिंग
(d) सियोल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10-12 अप्रैल, 2018 के मध्य अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा फोरम की 16वीं मंत्री स्तरीय बैठक नई दिल्ली में आयोजित होगी।
  • इस बैठक का मेजबान देश भारत और सह-मेजबान देश चीन और दक्षिण कोरिया है।
  • इस बैठक में आईईएफ (International Energy Forum) के 72 सदस्य देशों और 20 अतिथि देशों सहित 92 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
  • अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा फोरम की 15वीं मंत्री-स्तरीय बैठक 26-28 सितंबर, 2016 के मध्य अल्जीयर्स, अल्जीरिया में आयोजित हुई थी।
  • इससे पूर्व वर्ष 1996 में अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा फोरम की मंत्री-स्तरीय बैठक भारत में आयोजित हुई थी।

संबंधित लिंक
https://www.ief.org/ief16-ministerial.aspx
https://www.deccanchronicle.com/videos/16th-international-energy-forum-ministerial-meeting-to-be-held-in-april-2018-dharmendra-pradhan.html
https://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/oil-gas/india-to-host-ministerial-session-of-international-energy-forum-2018/articleshow/54432176.cms
http://www.business-standard.com/article/news-ani/india-to-host-16th-international-energy-forum-meet-118012201231_1.html