अंकित कवत्रा

Queen honours Indian anti-hunger activist

प्रश्न-हाल ही में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अंकित कवत्रा को वर्ष 2017 के लिए यंग लीडर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। वह हैं-
(a) चिकित्सक
(b) मानवाधिकार कार्यकर्ता
(c) भुखमरी रोधी कार्यकर्ता
(d) बाल अधिकार कार्यकर्ता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2017 को भुखमरी रोधी कार्यकर्ता अंकित कवत्रा को बर्मिंघम पैलेस में एक समारोह में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने वर्ष 2017 के लिए यंग लीडर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया।
  • उन्हें यह अवॉर्ड भारत में भुखमरी और कुपोषण की समस्या सुलझाने में असाधारण कार्य करने के लिए प्रदान किया गया।
  • कवत्रा फीडिंग इंडिया के संस्थापक हैं।
  • यह संगठन भारत में भुखमरी खत्म करने और शादी या किसी अन्य समारोह से बचे हुए भोजन को भूखे लोगों को खिलाने का कार्य करता है।

संबंधित लिंक
http://www.ndtv.com/india-news/indian-anti-hunger-activist-ankit-kawatra-wins-queens-young-leader-award-1632336
http://www.thehindu.com/news/international/queen-honours-indian-anti-hunger-activist/article19185012.ece
http://www.jagran.com/news/world-british-empress-honored-ankit-kawatra-16284110.html