70 साल आजादी, जरा याद करो कुर्बानी

The launch of 70th Freedom Year Celebrations

प्रश्न-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश राज्य के किस स्थान पर ‘70 साल आजादी, जरा याद करो कुर्बानी’ अभियान का शुभारंभ किया गया?
(a) भाबरा
(b) गौरैया
(c) जोबट
(d) वरखेड़ा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश राज्य में स्थित स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद की जन्म स्थली ‘भाबरा’ (अलीराजपुर जिला) में ‘70 साल आजादी, जरा याद करो कुर्बानी’ अभियान का शुभारंभ किया गया।
  • यह कार्यक्रम भारत छोड़ो अभियान (9 अगस्त, 1942) के 75 वर्ष पूरा होने पर किया जा रहा है।
  • इसी अवसर पर प्रधानमंत्री ने 70 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुभारंभ का प्रतीक ‘तिरंगा यात्रा’ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • उल्लेखनीय है कि आजादी के बाद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पर पहुंचने वाले वह देश के प्रथम प्रधानमंत्री हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53485
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53486
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=148610
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=148608
http://aajtak.intoday.in/story/pm-narendra-modi-to-launch-70-saal-azadi-zara-yaad-karo-kurbani-today-1-881939.html