NIIF मास्टर फंड में कनाडा के CPPIB की निवेश योजना

Canada's CPPIB to invest up to $600 million in Indian infrastructure fund
प्रश्न-कनाडा के सबसे बड़े पेंशन फंड (CPPIB: कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड) ने NIIF मास्टर फंड में कितने मिलियन डॉलर के निवेश हेतु सहमति को व्यक्त किया है?
(a) 300 मिलियन डॉलर
(b) 400 मिलियन डॉलर
(c) 500 मिलियन डॉलर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 5 दिसंबर, 2019 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कनाडा के सबसे बड़े पेंशन फंड (CPPIB: कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड) ने ‘NIIF मास्टर फंड’ में 600 मिलियन डॉलर के निवेश हेतु सहमति को व्यक्त किया है।
  • NIIF मास्टर फंड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस निवेश समझौते में NIIF मास्टर फंड में 150 मिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता और NIIF मास्टर फंड के साथ निवेश करने के भावी अवसरों में 450 मिलियन डॉलर तक के सह-निवेश अधिकार शामिल हैं।
  • NIIF
  • राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष (NIIF), भारत का पहला संप्रभु (Sovereign) वेल्थ फंड है, जिसे भारत सरकार ने फरवरी, 2015 में स्थापित किया था।
  • इसकी स्थापना का उद्देश्य मुख्य रूप से व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य परियोजनाओं (ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड) में बुनियादी ढांचे के निवेश माध्यम से ‘इकोनॉमिक इम्पैक्ट’ को अधिकतम करना था।
  • यह तीन फंडों में 4 बिलियन डॉलर से अधिक पूंजी प्रतिबद्धताओं का प्रबंधन करता है।
  • ये तीन फंड हैं-मास्टर फंड, फंड ऑफ फंड्स तथा स्ट्रेटजिक इन्वेस्टमेंट फंड।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.cppib.com/en/public-media/headlines/2019/cppib-invest-national-investment-and-infrastructure-fund-niif/

https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/canadas-cppib-to-invest-600-million-in-niif-master-fund/articleshow/72388737.cms

https://www.thehindubusinessline.com/economy/canada-pension-plan-investment-board-to-invest-up-to-600-million-in-niif/article30194029.ece