होटल निर्माणः प्रगति मैदान के हस्तांतरण की मंजूरी

Cabinet approves land monetisation at Pragati Maidan to build a five-star hotel
प्रश्न-प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रगति मैदान के कितने एकड़ भूखंड के हस्तांतरण की मंजूरी दी है?
(a) 1.5 एकड़
(b) 2.0 एकड़
(c) 2.5 एकड़
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 4 दिसंबर, 2019 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रगति मैदान के 3.7 एकड़ भूखंड के हस्तांतरण की मंजूरी दे दी।
  • इसे प्रगति मैदान के ‘भू-मुद्रीकरण’ (Land Monetisation) की योजना का नाम दिया गया है।
  • पृष्ठभूमि
  • यह ITPO (भारत व्यापार संवर्धन संगठन) की मेगा परियोजना (IECC:  अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र परियोजना का कार्यान्वयन) का एक हिस्सा है।
  • IECC परियोजना के तहत ITPO प्रगति मैदान को विश्वस्तरीय अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र के रूप में विकसित करेगी।
  • IECC परियोजना के वर्ष 2020-21 तक पूरा होने की संभावना है।
  • IECC परियोजना के मूल्य संवर्धन हेतु एक प्रगति मैदान के 3.7 एकड़ भूखंड पर एक पांच सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा।
  • आधुनिक सुविधाओं से युक्त पांच सितारा होटल के विकास और संचालन के लिए ITDC (भारतीय पर्यटन विकास निगम) और IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) एक ‘विशिष्ट उद्देश्य कंपनी’ का गठन करेंगे।
  • इस ‘विशिष्ट उद्देश्य कंपनी’ के पक्ष में 611 करोड़ रुपये के मूल्य पर 99 वर्ष के लीज होल्ड के तहत 3.7 एकड़ भूखंड को हस्तांतरित करने के लिए ITPO को अधिकृत किया गया है।
  • पांच सितारा होटलः-
  • होटल सुविधा IECC परियोजना का अभिन्न हिस्सा है, जो भारत के वैश्विक बैठकों, पहलों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के हब के रूप में प्रोत्साहन प्रदान करेगा।
  • साथ ही रोजगार सृजन के साथ व्यापार व वाणिज्य को बढ़ावा देगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-cm/cabinet-approves-land-monetisation-at-pragati-maidan-to-build-a-five-star-hotel-119120400896_1.html

https://economictimes.indiatimes.com/industry/services/hotels-/-restaurants/cabinet-approves-developing-5-star-hotel-at-pragati-maidan/articleshow/72363325.cms?from=mdr