ICC द्वारा टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट लीग के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई

New international Test and ODI leagues agreed in principle by ICC members

प्रश्न-हाल ही में ICC ने टेस्ट क्रिकेट की लीग को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसका पदापर्ण कब प्रस्तावित है?
(a) वर्ष 2018
(b) वर्ष 2019
(c) वर्ष 2020
(d) वर्ष 2021
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट लीग के प्रारूप को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी।
  • ICC ने यह निर्णय अपनी गवर्निंग बॉडी की बैठक में ऑकलैंड में लिया। (12 अक्टूबर, 2017)
  • टेस्ट क्रिकेट की लीग 2019 में शुरू होगी जबकि एकदिवसीय लीग 2020 में प्रारंभ होगी।
  • टेस्ट क्रिकेट लीग में प्रत्येक टीम छह मैच खेलेगी जिसमें से उसे 3 मैच घरेलू मैदान तथा शेष 3 मैच विदेशी जमीन पर खेलने हैं।
  • ICC के सदस्य देश 2019 विश्व कप तथा प्रयोग के तौर पर द्विपक्षीय चार दिवसीय टेस्ट खेल सकते हैं।
  • एकदिवसीय लीग में 13 टीमें भाग लेंगी और लीग का उपयोग अब विश्व के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए किया जाएगा।

संबंधित लिंक
https://www.icc-cricket.com/media-releases/490161
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/new-international-test-and-odi-leagues-agreed-in-principle-by-icc-members/articleshow/61062960.cms