मातृभूमि साहित्य पुरस्कार, 2016

M K Sanu chosen for Mathrubhumi Literary award

प्रश्न-हाल ही में मलयालम साहित्य में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु किसे मातृभूमि साहित्य पुरस्कार, 2016 हेतु चुना गया है?
(a) एम.के. सानू
(b) एस.के. साहू
(c) वीरेंद्र कुमार
(d) विष्णु नारायण
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • प्रसिद्ध आलोचक, जीवनी लेखक और वक्ता एम.के. सानू को मातृभूमि साहित्य पुरस्कार, 2016 के लिए चुना गया। (11 अक्टूबर, 2017)
  • सानू को यह पुरस्कार मलयालम साहित्य (आलोचना और जीवनी लेखन) में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया जाएगा।
  • इस पुरस्कार के अंतर्गत एक प्रशस्ति पत्र, एक प्रतिमा और 2 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाती है।
  • 89 वर्षीय सानू को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें केरल साहित्य अकादमी अवॉर्ड, वायलर अवार्ड, पद्मप्रथा, केंद्रीय साहित्य अकादमी अवॉर्ड आदि शामिल हैं।

संबंधित लिंक
http://www.mathrubhumi.com/tv/ReadMore/39070/mk-sanu-selected-for-mathrubhumi-literary-award/E
http://indiatoday.intoday.in/story/m-k-sanu-chosen-for-mathrubhumi-literary-award/1/1067375.html
http://www.newindianexpress.com/pti-news/2017/oct/12/m-k-sanu-chosen-for-mathrubhumi-literary-award-1672261.html