DCGI का निर्देशः राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऑनलाइन सेल बंद करें

Drug controller cracks whip on e-pharmacies selling drugs without licences
प्रश्न-DCGI का पूर्ण रूप है-
(a) Drugs Controller General of india
(b) Doses Controller General of India
(c) Drugs Counselor General of India
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में की गई स्वास्थ्य मंत्रालय की उद्घोषणानुसार DCGI ने सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को ऑनलाइन फार्मेसी द्वारा दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को कहा है।
  • DCGI (Drugs General of India) या भारत के दवा महानियंत्रक हैं।
  • ध्यातव्य है कि DCGI द्वारा राज्यों/ UTs को यह निर्देश दिल्ली उच्च न्यायालय में दाखिल एक जनहित याचिका और उस पर न्यायालय के आदेश को संज्ञान में लेते हुए दिया गया।
  • इस जनहित याचिका में अपील की गई थी कि सरकार द्वारा ई-फार्मेसी को नियमित करने के लिए मसौदा नियम बनाने तक दवाओं की गैर-कानूनी और बिना लाइसेंस की ऑनलाइन बिक्री को रोक दिया जाए।
  • वर्तमान में देश में ऑनलाइन फॉर्मेसियां बिना दवा लाइसेंस के कार्यरत हैं क्योंकि इस क्षेत्र के लिए अभी तक कोई नियम नहीं बनाए गए हैं।
  • भारतीय फार्मा उद्योग विभिन्न टीकों (Vaccines) की वैश्विक मांग का 50 प्रतिशत से अधिक का आपूर्तिकर्ता है।
  • इसके साथ ही यह अमेरिका में जेनरिक दवाओं की मांग का 40 प्रतिशत और यूके में सभी दवाओं की मांग का 25 प्रतिशत का आपूर्तिकर्ता है।
  • भारत वैश्विक स्तर पर एड्स से निपटने में प्रयुक्त होने वाली एंटीरेट्रोवाइरल दवाओं का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता भी है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/companies/drug-controller-cracks-whip-on-e-pharmacies-selling-drugs-without-licences-119120400066_1.html

https://economictimes.indiatimes.com/industry/healthcare/biotech/pharmaceuticals/central-drugs-regulator-asks-states-uts-to-stop-online-sale-of-medicines/articleshow/72369129.cms