बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में सीएजी प्रतिनिधि नामित

CAG nominee in BCCI Apex Council
प्रश्न-4 दिसंबर, 2019 को भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने किसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद में अपना प्रतिनिधि नामित किया है?
(a) वी.एस. वेंकटनाथन
(b) अलका रेहानी भारद्वाज
(c) महेश वर्मा
(d) सुनील खन्ना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 4 दिसंबर, 2019 को भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) द्वारा भारतीय लेखा और लेखा सेवा अधिकारी अलका रेहानी भारद्वाज को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद में अपना प्रतिनिधि नामित किया गया।
  • उनकी यह नियुक्ति लोढ़ा समिति की सफारिशों के अनुसार हुई है।         
  • बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार बोर्ड की शीर्ष परिषद में सीएजी की प्रतिनिधि की मौजूदगी आवश्यक है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/alka-rehani-bhardwaj-cag-bcci-apex-council-government-nominee-iaas-officer/article30163935.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/alka-rehani-bhardwaj-is-cag-nominee-in-bcci-apex-council/articleshow/72368322.cmsv