BRAC के संस्थापक का निधन

BRAC founder Fazle Hasan Abed dies aged 83

प्रश्न-बांग्लादेश के निम्न गैर-सरकारी संगठनों में से किस संगठन की स्थापना फजले हसन अवेद के द्वारा की गई थी।
(a) रुरल कम्युनिटी डेवलपमेंट एसोसिऐशन
(b) रुरल डेवलपमेंट सेंटर
(c) रुरल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन
(d) बांग्लादेश रुरल एडवांसमेंट कमेटी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2019 को विश्व के सबसे बड़े गैर-सरकारी संगठनों में से एक ‘बांग्लादेश रूरल एडवांसमेंट कमेटी’ (BRAC) के संस्थापक फसले हसन अवेद का 83 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया।
  • लंदन में एक लेखाकार के BRAC की स्थापना सर फसले हसन अवेद ने वर्ष 1972 में की थी।
  • प्रारंभ में लाखों शरणार्थियों की मदद करने के पश्चात BRAC ने स्वास्थ्य, सूक्ष्मवित्त, कृषि और शिक्षा के क्षेत्रों में भी काम किया।
  • BRAC का विदेशों में प्रसार वर्ष 2001 से प्रारंभ हुआ।
  • फजले हसन आबिद के सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण हेतु वर्ष 2015 में लारिएट पुरस्कार एवं वर्ष 2010 में ब्रिटेन के द्वारा नाइटहुड से सम्मानित किया गया।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/brac-founder-fazle-hasan-abed-dies-aged-83-119122100382_1.html
http://www.brac.net/latest-news/item/1258-brac-founder-sir-fazle-hasan-abed-kcmg-passes-away
https://www.france24.com/en/20191221-brac-founder-fazle-hasan-abed-dies-aged-83