शास्त्रीय गायिका सविता देवी का निधन

Thumri exponent Vidushi Savita Devi passes away png

प्रश्न-निम्न में से किस शास्त्रीय गायक/गायिका द्वारा अपनी मां की जीवनी पर काम किया गया है?
(a) किशोरी अमोनकर
(b) पं.ओमकारनाथ ठाकुर
(c) उस्ताद रहमत खान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2019 को ठुमरी की प्रतिपादक विदुषी सरिता देवी का 80 साल की उम्र में गुड़गांव स्थित फोर्टि मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में निधन हो गया।
  • दिवंगत पद्मश्री पुरस्कार विजेता सिद्धेश्वरी देवी की बेटी, सुश्री सविता देवी को बनारस घराने की ठुमरी, दादरा, चैती, कजरी और टप्पा जैसे विभिन्न अर्ध-शास्त्रीय स्वरों में महारत हासिल करने के लिए शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में प्रख्यात माना जाता था।
  • इन्होंने अपनी मां के विरासत को संरक्षित करने और प्रचार करने हेतु शास्त्रीय गायन हेतु अपना जीवन समर्पित कर दिया।
  • भारत एवं विदेश में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रमों में प्रदर्शन के साथ-साथ ये आकाशवाणी और दूरदर्शन से नियमित रूप में जुड़ी रहीं।
  • सविता देवी कई वर्षों तक दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज में संगीत विभाग की प्रमुख रहीं।
  • इनके द्वारा अपनी मां पर एक जीवनी पर काम किया गया है, जिसका शीर्षक था-मां….।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/entertainment/music/thumri-exponent-vidushi-savita-devi-passes-away/article30367358.ece
https://economictimes.indiatimes.com/magazines/panache/renowned-hindustani-classical-vocalist-vidushi-savita-devi-passes-away-at-80/articleshow/72915904.cms
https://www.indiatoday.in/lifestyle/celebrity/story/renowned-classical-vocalist-savita-devi-dies-at-80-1630287-2019-12-21
https://timesofindia.indiatimes.com/city/gurgaon/classical-vocalist-savita-devi-passes-away-in-gurgaon/articleshow/72913844.cms