BCCI के प्रायोजन अधिकार

BCCI Sponsorship Rights
प्रश्न-किस कंपनी ने BCCI के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए प्रायोजित अधिकार बरकरार रखे हैं?
(a) ड्रीम 11
(b) हुंडई
(c) पेप्सीको
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 21 अगस्त, 2019 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पेटीएम के साथ प्रायोजन अधिकार करार की घोषणा की।
  • उद्घोषणानुसार ‘वन 97 कम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड’ ने BCCI के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए प्रायोजन अधिकार अपने पास बरकरार रखे हैं।
  • ध्यातव्य है कि ‘वन 97 कम्यूनिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड’ पेटीएम पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी है।
  • पेटीएम भारत की शीर्षस्थ मोबाइल भुगतान सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक है
  • ‘वन 97 कम्यूनिकेशन्स ने 2015 में भी 4 साल के लिए BCCI के प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे।
  • BCCI के हालिया प्रायोजन अधिकार के लिए बोली 326.80 करोड़ रुपये थी, जो 2019-23 घरेलू सत्र के लिए दी जानी है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.bcci.tv/news/2019/press-releases/18326/paytm-awarded-title-sponsorship-rights-for-bcci-international-and-domestic-seasons-2019-23

https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/paytm-retains-bcci-title-sponsorship-rights-till-2023-for-rs-326-8-crore/articleshow/70769847.cms?from=mdr