7वां राष्ट्रीय महिला पुलिस सम्मेलन

7th National Conference on Women in Police

प्रश्न-हाल ही में 7वें राष्ट्रीय महिला पुलिस सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) लखनऊ
(c) गुड़गांव
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6-8 जनवरी, 2016 के दौरान ‘7 वें राष्ट्रीय महिला पुलिस सम्मेलन’ (7th National Conference on Woman in police) का आयोजन सीआरपीएफ अकादमी, कादरपुर, गुड़गांव में किया गया।
  • केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस सम्मेलन का विषय (Theme) ‘क्षमता निर्माण और नेतृत्व’ है।
  • इस सम्मेलन के उप विषय हैं-‘सघर्ष समाधान में महिलाओं की भूमिका’,‘कार्य और जीवन संतुलन लिंग संवेदी कार्य अवसंरचना तथा उपकरण बनाना’ और ‘मानव तस्करी से निपटने की रणनीति बनाना’।
  • इस सम्मेलन में गृहमंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय प्रारंभ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 33 प्रतिशत भर्ती को लागू करेगा।
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) जैसे सुरक्षा बलों में 15 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती की जाएगी।
  • केरल पुलिस में महिलाओं की भर्ती करने वाला देश का पहला राज्य है।
  • वहां वर्ष 1933 में त्रावणकोर रॉयल पुलिस में महिलाएं शामिल की गईं थीं।
  • जहां वर्ष 1981 में देश में पुलिस में महिलाओं का प्रतिशत केवल 0.4 प्रतिशत था वह वर्ष 2014 तथा बढ़कर 6.11 प्रतिशत हो गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.facebook.com/7th-National-Conference-of-Women-in-Police-201658360172605/?ref=bokmarks%29.
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134233