67वां EPFO स्थापना दिवस

67th EPFO foundation day celebrated
प्रश्न-1 नवंबर, 2019 को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 67वें स्थापना दिवस के अवसर पर किस ऐप का लोकार्पण किया गया?
(a) यूएएन पंजीकरण
(b) ई-परीक्षण
(c) डिजी लॉकर
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 1 नवंबर, 2019 को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPKO) द्वारा अपने 67वें स्थापना दिवस को मनाया गया।
  • इस अवसर पर श्रम व रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा 3 ऐप यूएएन का लोकार्पण किया गया।
  • यूएएन पंजीकरण, (UAN Registration) ई-निरीक्षण (E-inspeetion)- डिजी लॉकर
  • यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) के माध्यम से कोई भी कर्मचारी EPFO की बेवसाइट पर जाकर सीधे PF, पेंशन व जीवन बीमा लाभ के लिए नामांकन करा सकता है। यह ईज ऑफ लिविंग व सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
  • EPFO दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक सुरक्षा संगठन है, जिसमें लगभग 6 करोड़ सक्रिय सदस्यों व 65 लाख पेंशनमोगियों को कवर किया जाता है।
  • EPFO की स्थापना दिवस के इस अवसर पर 1952 से लेकर 2019 तक की एतिहासिक यात्रा की याद में एक पुस्तिका को भी जारी किया गया।
  • आरओ, दिल्ली को यूनिवर्सल एकाउंट नंबर में केवाइसी करने में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।
  • स्वच्छता के लिए आरओ देहरादून व समयानिष्ठा के लिए आरओ, कन्नूर को पुरस्कृत किया गया।
  • PF छूट प्राप्त सर्वश्रेष्ठ ट्रस्ट का पुरस्कार भेल हैदराबाद प्रोविडेंट फंड ट्रस्ट को दिया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194182