2-जी इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने हेतु आईओसीएल को पर्यावरण संबंधी स्वीकृत मिली

IOCL gets environmental clearance to set up2G ethanol plant
प्रश्न-नवंबर, 2019 में केद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. को कहां पर नए 2- जी इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने के लिए पर्यावरण संबंधी स्वीकृति दी?
(a) मथुरा
(b) पानीपत
(c) बरौनी
(d) अंकलेश्वर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. को पानीपत (हरियाणा) में नए 2 जी इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने के लिए पर्यावरण संबंधी स्वीकृति दी।
  • उल्लेखनीय है कि आईओसीएल ने पानीपत जिले के बहोली में अपने प्रस्तावित 100 केएलपीडी लिग्नो-सेलुलोसिक 2-जी इथेनॉल प्लांट के लिए पर्यावरण संबंधी स्वीकृति की मांग की थी।
  • इस संयंत्र को स्थापित करने में 766 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने आयात निर्भरता को कम करने और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए इथेनॉल के उत्पादन और उपयोग को एक प्रमुख क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया है।
  • इस उत्पादित इथेनॉल का इस्तेमाल परिवहन ईंधन में मिश्रण के लिए किया जाएगा।
  • गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि बी-हेवी शीरा से अतिरिक्त इथेनॉल के उत्पादन के लिए अलग से पर्यावरणीय संबंधी स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/oil-gas/iocl-gets-environmental-clearance-to-set-up-rs-766-crore-2g-ethanol-plant-in-panipat/articleshow/71993798.cms?from=mdr

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/iocl-gets-environment-clearance-to-set-up-rs-766-cr-2g-ethanol-plant-in-panipat-119111000407_1.html