6वां सम्प्रीति (SAMPRITI)-2016 संयुक्त सैन्य अभ्यास

प्रश्न-6 वां सम्प्रीति (SAMPRITI)-2016 संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास किन देशों के मध्य होगा?
(a) भारत-बांग्लादेश
(b) भारत-नेपाल
(c) भारत-मलेशिया
(d) भारत-वर्मा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 05 से 18 नवंबर 2016 के मध्य भारत-बांग्लादेश रक्षा सहयोग के भाग के रूप में 6वां संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘सम्प्रीति’ (SAMPRITI)-2016 का आयोजन किया जा रहा है।
  • सम्प्रीति का आयोजन बारी-बारी से दोनों देशों में किया जाता है।
  • 6 वां सम्प्रीति, संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास का आयोजन टंगैल (Tangail), ढाका, बांग्लादेश में किया जायेगा।
  • संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सम्प्रीति’-2016 (SAMPRITI) एक संयुक्त सैन्य प्रयास है जहां दोनों देश संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत उग्रवाद एवं आतंकवाद के माहौल से एक साथ मुकाबला करने पर काम करते हैं।
  • इस अभ्यास के प्रारंभ में दोनों देशों की सेनायें एक-दूसरे के संगठनात्मक एवं संरचनात्मक रूप से परिचित होने के बाद संयुक्त रूप से लड़ाई का अभ्यास करेंगी तथा अंत में एक नियंत्रित एवं नकली वातावरण में आतंकवाद रोधी ऑपरेशन का अभ्यास भी करेंगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=153191
http://www.aninews.in/newsdetail-MTA/Mjg1Njk1/india-bangladesh-exercise-sampriti-2016-to-start-from-nov-5.html
http://www.thefinancialexpress-bd.com/2016/11/03/51755/India-BD-joint-military-exercise-begins-Nov-05