सौर सुजला योजना

PM Narendra Modi launches 'Saur Sujala Yojana' in Chhattisgarh

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को सस्ते दर पर सोलर पंप मुहैया कराने हेतु ‘सौर सुजला योजना’ का शुभारंभ किस राज्य में किया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) छत्तीसगढ़
(d) पंजाब
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को सस्ते दर पर सोलर पंप मुहैया कराने हेतु ‘सौर सुजला योजना’ (Saur Sujala Yojana) का नया रायपुर (छत्तीसगढ़) में शुभारंभ किया।
  • उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था।
  • प्रधानमंत्री ने इस योजना को देश भर में लागू करने का निर्णय लिया।
  • छत्तीसगढ़ इस योजना को लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा।
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के तहत राज्य में 31 मार्च 2019 तक 51 हजार किसानों को उनके खेतों में सौर ऊर्जा से संचालित सिचाई पंप देने का निर्णय लिया है।
  • इसी तरह पूरे देश में ये योजना उन क्षेत्रों में चलाई जाएगी जहां बिजली की कमी की वजह से सिंचाई नहीं हो पाती।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://dprcg.gov.in/3766-01-11-2016
http://www.narendramodi.in/pm-inaugurates-chhattisgarh-rajotsav-532948
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/pm-narendra-modi-launches-saur-sujala-yojana-in-chhattisgarh-116110100699_1.html
http://energy.economictimes.indiatimes.com/news/renewable/pm-to-launch-solar-irrigation-scheme/55139702