एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित जंगल सफारी का लोकार्पण

prime-minister-mr-narendra-modi-inaugurates-nandanvan-jungle-safari

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित जंगल सफारी का लोकार्पण किया?
(a) सतना
(b) रीवा
(c) नया रायपुर
(d) भोपाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित जंगल सफारी नंदन वन जंगल सफारी का नया रायपुर (छत्तीसगढ़) में लोकार्पण उल्लेखनीय है कि यह राज्य की पहली मानव निर्मित सफारी है जिसे 320 हेक्टेयर में विकसित किया गया है।
  • इस जंगल सफारी में जहां 50 हेक्टेयर क्षेत्र में ‘बाघ सफारी’ और 50 हेक्टेयर क्षेत्र में भालुओं के लिये ‘बीयर सफारी’ का निर्माण किया गया है।
  • वहीं 125 हेक्टेयर क्षेत्र में चिड़ियाघर और 50 हेक्टेयर क्षेत्र में ‘लायन सफारी’ भी बनाया गया है।
  • सफारी में रंग-बिरंगी तितिलियों के लिये बटरफ्लाई जोन भी विकसित किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि 19 अक्टूबर, 2012 को मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नया रायपुर में इस महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://dprcg.gov.in/3766-01-11-2016
https://twitter.com/MIB_India/status/793387035910217728
http://www.narendramodi.in/pm-inaugurates-chhattisgarh-rajotsav-532948