मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी (बालिका प्रोत्साहन) विधेयक, 2018

प्रश्न-हाल ही मध्य प्रदेश विधानसभा में मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी (बालिका प्रोत्साहन) विधेयक, 2018 पारित किया गया। इस विधेयक के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह विधेयक 26 जून, 2018 को पारित किया गया।
(b) यह विधेयक लाडली लक्ष्मी योजना के सकारात्मक प्रभावों को अक्षुण्ण रखने हेतु पारित किया गया है।
(c) विधानसभा में इस विधेयक का प्रस्ताव महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने रखा।
(d) प्रदेश में 1 मार्च, 2007 से लाडली योजना लागू है।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2018 को मध्य प्रदेश विधानसभा में मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी (बालिका प्रोत्साहन) विधेयक, 2018 पारित किया गया।
  • विधासभा में इस विधेयक का प्रस्ताव महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने रखा।
  • यह विधेयक विधानसभा द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के सकारात्मक प्रभावों को अक्षुण्ण रखने हेतु पारित किया गया है।
  • प्रदेश में 1 अप्रैल, 2007 से लाडली लक्ष्मी योजना लागू है।
  • इस योजना का उद्देश्य बालिका जन्म के प्रति जनसामान्य में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं का शैक्षणिक स्तर तथा उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखना है।
  • इस योजना के क्रियान्वयन से राज्य में लिंगानुपात में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है।
  • वर्ष 2001 की जनगणना में शिशु लिंगानुपात 1000 बालक पर 919 बलिका था। वर्ष 2011 की जनगणना में बढ़कर 931 हो गया।
  • नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (3) 2005-06 में बाल विवाह की दर 57.3 प्रतिशत थी, जो वर्ष 2015-16 के सर्वे में घटकर 32.4 प्रतिशत हो गई।
  • शिशु लिगानुपात वर्ष 2001 की जनगणना में 932/1000 था, जो वर्ष 2011 की जनगणना में घटकर 918/1000 हो गया।
  • इस योजना के क्रियान्वयन से प्रदेश में बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर में सुधार आया है।
  • सैम्पल रजिस्ट्रेशन सर्वे, 2007 के अनुसार, प्रदेश में शिशु मृत्यु की दर 74/1000 थी जो वर्ष 2017 के अनुसार, प्रदेश में शिशु मृत्यु की दर 74/1000 थी, जो वर्ष 2017 के सर्वे में घटकर 47/1000 हो गई है।
  • बालिकाओं के स्कूल छोड़ने की दर वर्ष 2004-05 में 21.80 प्रतिशत थी, जो वर्ष 2016-17 में घटकर 4.71 प्रतिशत है।

संबंधित लिंक…
http://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180626N17&LocID=1
https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=558810&disid=18