उद्यम संगम, 2018

प्रश्न-हाल ही में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा ‘उद्यम संगम, 2018’ कहां आयोजित किया गया?
(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) भुवनेश्वर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2018 को एमएसएमई दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा ‘उद्यम संगम, 2018’ नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘उद्यम संगम-2018’ का उद्घाटन किया।
  • उन्होंने कहा कि भारत में एमएसएमई क्षेत्र का रोजगार के क्षेत्र में लगभग 60 प्रतिशत योगदान है।
  • देशभर की 6.5 करोड़ एमएसएमई इकाइयां 11 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार देकर देश के विकास में 10 प्रतिशत से अधिक का योगदान दे रही हैं, जो भारी औद्योगिक इकाईयों से अधिक है।
  • इस अवसर पर उन्होंने ‘सोलर चरखा मिशन’ का शुभारंभ किया।
  • इसमें 50 क्लस्टरों को कवर किया जाएगा।
  • प्रत्येक क्लस्टर में 400 से 2000 कारीगरों को रोजगार दिया जाएगा।
  • इस मिशन को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल चुकी है और एमएसएमई मंत्रालय कारीगरों के लिए 550 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगा।
  • उन्होंने कहा कि सोलर चरखा मिशन से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पैदा होगा जो पर्यावरण अनुकूल अर्थव्यवस्था में योगदान देगा।
  • इसके अलावा, राष्ट्रपति ने एमएसएमई मंत्रालय का ‘संपर्क’ नामक एक पोर्टल भी लांच किया।
  • यह पोर्टल प्रतिभाशाली उद्यमियों और प्रशिक्षित लोगों की तलाश कर रहे उद्यमों के बीच सेतु का कार्य करेगा।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180210
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/sme-sector/president-inaugurates-udyam-sangam-2018-to-mark-un-msme-day/articleshow/64762069.cms