एम-पासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप

प्रश्न-हाल ही में किसने एम-पॉसपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप (mPassport Seva Mobile App) लांच किया?
(a) मनोज सिन्हा
(b) नरेंद्र मोदी
(c) जनरल वी.के. सिंह
(d) सुषमा स्वराज
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2018 को छठवें पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ‘एमपासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप’ (mPassport Seva Mobile App) लांच किया।
  • इस ऐप में पासपोर्ट सेवाओं के लिए आवेदन करने, भुगतान करने और शेड्यूल अपॉइंटमेंट (Schedule appointment) की सुविधा होगी।
  • इस ऐप के माध्यम से देश के किसी भी हिस्से से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • विशिष्ट पासपोर्ट के लिए आवश्यक हो तो पुलिस सत्यापन आवेदन-पत्र में निर्दिष्ट पते पर आयोजित किया जाएगा।
  • उदाहरण के लिए कोलकाता में अस्थायी रूप से रहने वाले जयपुर के निवासी अब क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, कोलकाता के तहत पासपोर्ट सेवा केंद्र/पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में आवेदन करने में सक्षम होंगे।
  • यदि आवश्यक हो, तो पुलिस सत्यापन जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
  • क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय कोलकता पासपोर्ट आवेदन-पत्र में निर्दिष्ट पते पर यानी जयपुर में पासपोर्ट के प्रेषित करेगा।

संबंधित लिंक…
https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30018/Applying+for+a+passport+using+mPassport+Seva+Mobile+App
https://www.news18.com/news/india/sushma-swarajs-passport-revolution-now-apply-from-anywhere-in-india-through-mobile-app-1791553.html