50वें फिट इंडिया प्लॉगिंग रन के प्लॉगिंग एंबेसडर

प्रश्न-5 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय युवा मामलों के खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू ने किसको 50वें फिट इंडिया प्लॉगिंग रन का प्लॉगिंग एंबेसडर नियुक्त किया?
(a) दुति चंद
(b) शाइनी विल्सन
(c) रिपु दमन बेवली
(d) पी.टी. ऊषा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 5 दिसंबर, 2019 को युवा मामलों एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू ने रिपु दमन बेवली को 50वें फिट इंडिया प्लॉगिंग रन का प्लॉगिंग एंबेसडर घोषित किया।
  • रिपु दमन बेवली भारत के प्लॉगमैन के रूप में लोकप्रिय हैं।
  • 5 दिसंबर, 2019 को फिट इंडिया प्लॉगिंग रन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में संपन्न हुई।
  • यह रन 2 अक्टूबर, 2019 को शुरू हुई थी।
  • फिट इंडिया प्लॉगिंग रन के दौरान पूरे देश के 50 शहरों को कवर किया गया।
  • वर्ष 2017 में प्लॉगिंग की शुरूआत करने वाले बेवली ने भारत को कूड़ा मुक्त बनाने के उद्देश्य से फिट इंडिया प्लॉगिंग रन की शुरूआत की।
  • बेवली और उनकी टीम ने लगभग 2 महीनों में 1000 किमी. से अधिक की दूरी तय की और 50 शहरों की सफाई की।
  • इस दौरान उन्होंने 2.7 टन कचरा एकत्रित किया।
  • इस अवसर पर रिजिजू ने देशव्यापी प्लॉगिंग एंबेसडर मिशन का भी शुभारंभ किया।
  • इस मिशन के तहत जो भारतीय अपने शहरों, कस्बों या जिलों में सफाई कर रहें हैं, उन्हें अपने क्षेत्रों का प्लॉनिंग एंबेसडर बनाया जाएगा।
  • प्लॉग रन एक अनूठी दौड़ है, जिसमें जॉगिंग करते हुए सफाई की जाती है।
  • इस प्लॉग रन को फिटनेस के संयोजन के एक अनोखे तरीके के रूप में फिट इंडिया मूवमेंट से जोड़ा गया है।
  • ज्ञातव्य है कि 50वें फिट इंडिया प्लॉगिंग रन का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण, नेहरु युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, गैर-सरकारी संगठनों, केंद्रीय विद्यालय और कई अन्य संगठनों ने मिलकर किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indiaeducationdiary.in/kiren-rijiju-announces-ripu-daman-bevli-as-plogging-ambassador-of-india-on-50th-fit-india-plogging-run/

https://m.dailyhunt.in/news/bangladesh/hindi/sarkari+job+news+hindi-epaper-sarkjobh/8+december+2019+current+affairs+free+pdf+nots+hindi+me-newsid-151992682