देहरादून रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना हेतु समझौता

dehra doon railway station
प्रश्न-5 दिसंबर, 2019 को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और किसके बीच देहरादून रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) रेलवे इंजीनियरिंग कोर
(b) रेलवे डेवलपमेंट प्राधिकरण
(c) लॉर्सन एंड टुब्रो
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 5 दिसंबर, 2019 को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और रेलवे लैंड डेवलपमेंट प्राधिकरण के बीच देहरादून रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 507 करोड़ रुपये है।
  • इस परियोजना को 3 वर्षों की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा।
  • रेलवे स्टेशन का निर्माण उत्तम वास्तुकला के आधार पर होगा।
  • यह अपनी तरह का पहला पीपीपी मॉडल है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-3033..pdf

https://www.dailypioneer.com/2019/state-editions/mou-signed-for-doon-railway-station-redevelopment.html