आईसीसी द्वारा ओप्पो के साथ साझेदारी बढ़ाने की घोषणा

icc extends partnership with oppo
प्रश्न-5 दिसंबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने प्रमुख चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (OPPO) के साथ अपनी वैश्विक साझेदारी कब तक बढ़ाने की घोषणा की है?
(a) वर्ष 2021 के अंत तक
(b) वर्ष 2022 के अंत तक
(c) वर्ष 2023 के अंत तक
(d) वर्ष 2024 के अंत तक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 5 दिसंबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने प्रमुख चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (OPPO) के साथ अपनी वैश्विक साझेदारी वर्ष 2023 के अंत तक बढ़ाने की घोषणा की।
  • इस साझेदारी के तहत ओप्पो अब आईसीसी और इससे जुड़े सभी टूर्नामेंटों का आधिकारिक मोबाइल हैंडसेट और हेडसेट साझेदार बना रहेगा।
  • इन टूर्नामेंटों में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाला आईसीसी अंडर 19 विश्व कप, 2020 और अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुषों और महिलाओं दोनों के टी-20 विश्वकप शामिल हैं।
  • आईसीसी और ओप्पो के मध्य वर्ष 2015 में साझेदारी की शुरूआत हुई थी।
  • उल्लेखनीय है कि ओप्पो टीम इंडिया का भी मुख्य स्पॉन्सर रह चुका है, उसके बाद मौजूदा समय में बाइजू टीम इंडिया का मुख्य स्पॉन्सर (प्रायोजक) है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.icc-cricket.com/champions-trophy/media-releases/1514679