5वां CICA शिखर सम्मेलन, 2019

प्रश्न-14-15 जून, 2019 के मध्य 5वें CICA शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) बिश्केक
(b) दुशांबे
(c) काबुल
(d) मॉस्को
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14-15 जून, 2019 के मध्य 5वें CICA (Conference on Interaction and Confidence Building Measures in Asia) शिखर सम्मेलन, 2019 का आयोजन दुशांबे, ताजिकिस्तान में किया गया।
  • इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘Shared Vision for a Secure and More Prosperous CICA Regio’ है।
  • इस सम्मेलन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रसाद ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • CICA एशिया में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक अखिल (Pan) एशिया फोरम है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत CICA की स्थापना के समय से ही इसका सदस्य रहा है।
  • तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2002 में अल्माटी, कजाख्तान में आयोजित पहली CICA शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… http://www.chinadaily.com.cn/a/201906/10/WS5cfe0072a31017657723055a.html
https://thediplomat.com/2019/06/the-shanghai-cooperation-organization-summit-kicks-off-in-bishkek/