भारत का प्रथम ‘सौर रसोईं’ वाला गांव

Bancha, the first solar kitchen only village in India

प्रश्न-जून, 2019 में किस राज्य में स्थित ‘बांचा गांव’ देश का प्रथम ‘सौर रसोईं’ वाला गांव बना?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में मध्य प्रदेश राज्य के बेतूल जिला स्थित ‘बांचा गांव’ देश का प्रथम ‘सौर रसोईं’ वाला गांव बना।
  • यह देश का पहला ऐसा गांव है जहां किसी घर में लकड़ी के चूल्हे और एलपीजी सिलेंडर का उपयोग नहीं होता है।
  • सौर ऊर्जा से चलने वाले स्टोव आईआईटी मुंबई द्वारा विकसित किए गए है।
  • यहां सभी घरों में प्लेट, सौर ऊर्जा से चलने वाली बैटरी और स्टोव स्थापित करने की परियोजना सितंबर, 2017 में पूरी हो गई थी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/renewable/bancha-the-first-solar-kitchen-only-village-in-india/69736552
https://www.thebetterindia.com/185580/iit-innovation-first-all-solar-kitchen-village-eco-friendly-india/
https://www.aninews.in/news/national/general-news/bancha-the-first-solar-kitchen-only-village-in-india20190605223322/