5वां विश्व उर्दू सम्मेलन-2018

प्रश्न-24-26 मार्च, 2018 के मध्य ‘5 वां विश्व उर्दू सम्मेलन’ कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a)  जयपुर
(b) अजमेर
(c)  नई दिल्ली
(d) आगरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24-26 मार्च, 2018 के मध्य ‘5वां विश्व उर्दू सम्मेलन’ (World Urdu Conference) नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद द्वारा किया जा रहा है।
  • केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इस सम्मेलन ही अध्यक्षता कर रहे हैं।
  • इस सम्मेलन में 18 देशों के उर्दू अदीब, शायर, अखबार नवीस और विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
  • इसमें पाकिस्तान भाग नहीं ले रहा है।

संबंधित लिंक
http://www.uniindia.com/~/world-urdu-conference-from-tom-pakistanis-did-not-get-visa/India/news/1177573.html
http://tennews.in/three-day-world-urdu-conference-urdu-language-culture-contemporary-global-issues/