आईओसी द्वारा डीजल की होम डिलीवरी प्रारंभ

प्रश्न-हाल ही में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा प्रायोगिक तौर पर डीजल की होम डिलीवरी सेवा कहां शुरू की गई है?
(a)  बंगलुरू
(b) नई दिल्ली
(c)  पुणे
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2018 में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) द्वारा डीजल की होम डिलीवरी सेवा प्रारंभ की गई।
  • यह सेवा प्रायोगिक तौर पर महाराष्ट्र के पुणे में शुरू की गई है।
  • पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) से मंजूरी मिलने के बाद यह सेवा शुरू हुई है।
  • भविष्य में कंपनी इस सेवा को देश के अन्य भागों में शुरू करेगी।
  • पेट्रोल की होम डिलीवरी भी शीघ्र शुरू होने की संभावना है।
  • ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष जून माह में एएनबी फ्यूल्स ने माई पेट्रोल पंप (MyPetrolPump) ब्रांड नेम से पहली होम डिलीवरी सेवा बंगलुरू में शुरू की थी।
  • 4 दिन के बाद यह सेवा पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) द्वारा प्रतिबंधित कर दी गई।
  • पेसो द्वारा मंजूरी प्राप्त यह सेवा शुरू करने वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पहली कंपनी है।
  • आईओसी की तरह ही सार्वजनिक खुदरा ईंधन विपणन कंपनियां हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) को भी डीजल की होम डिलीवरी हेतु पेसो की मंजूरी प्राप्त हुई है।
  • उन्हें प्रायोगिक परिचालन हेतु अन्य क्षेत्र दिए गए हैं, जहां यह सुविधा शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गत वर्ष अप्रैल माह में घोषणा की थी कि उनकी योजना डीजल और पेट्रोल की होम डिलीवरी कराने की है और कंपनियां इस पर विचार कर रही हैं।

संबंधित लिंक
https://auto.ndtv.com/news/indian-oil-corporation-starts-home-delivery-of-diesel-1825952
https://www.moneycontrol.com/news/business/ioc-starts-doorstep-delivery-of-diesel-2533221.html
https://www.autocarindia.com/car-news/indian-oil-corporation-starts-home-delivery-of-diesel-407786