5वां इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव, 2018

5th India Ideas Conclave

प्रश्न-हाल ही में इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव, 2018 का आयोजन कहां किया गया?
(a) मुंबई में
(b) बंगलुरू में
(c) गुरुग्राम में
(d) नई दिल्ली में
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26-28 अक्टूबर, 2018 के मध्य ‘5वां इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव (सम्मेलन), 2018’ का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इसका आयोजन इंडिया फाउंडेशन ने किया।
  • इसका मुख्य विषय (Theme)- ‘नागरिक घोषणा पत्र -विचारों का मंथन’ (Citizens, Manifesto – Churn of Ideas) था।
  • इस सम्मेलन में 400 से अधिक बुद्धिजीवियों ने भागीदारी की जिसमें राजनीतिज्ञ, उद्योगपति, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं इत्यादि ने भाग लिया।




  • इस सम्मेलन में 27 अक्टूबर, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भाग लिया और संबोधित किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जानकारी प्रदान की कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 नवंबर, 2018 को अयोध्या में पुनः दीपोत्सव आयोजित होगा, जिसमें सहभागी देश के रूप में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भाग लेंगे।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.indiafoundation.in/fifth-india-ideas-conclave/
http://information.up.nic.in/attachments/files/5bd49861-05c4-4648-a77a-10670af72573.pdf