मुख्यमंत्री लोक भवन योजना

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री लोक भवन योजना शुरू की गई है?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 अक्टूबर, 2018 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री लोक भवन योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना का शुभारंभ उन्होंने कांगड़ा जिले के पुलिस मैदान धर्मशाला में राज्य ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सारस मेला, 2018 के शुभारंभ के अवसर पर किया।
  • मुख्यमंत्री लोक भवन योजनान्तर्गत प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा।
  • इन सामुदायिक भवनों की लागत राशि 30 लाख रुपये होगी।




  • इस अवसर पर ही मुख्यमंत्री ने युवा आजीविका योजना की दिशा-निर्देशिका भी जारी की और सैलानियों को लाभान्वित करने हेतु ‘नमस्ते धर्मशाला’ पुस्तिका का भी विमोचन किया।
  • सारस मेले के आयोजन का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को बिना किसी बिचौलिए के अपने उत्पादों को बेचने हेतु अवसर प्रदान करना था।
  • इस राष्ट्रीय स्तरीय मेले में 10 राज्यों ने भागीदारी की।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=2&ID=13082
https://www.amarujala.com/shimla/cm-jairam-thakur-inaugurated-yuva-aajivika-and-mukhyamantri-lok-bhawan-yojna-in-dharamshala?pageId=1
https://economictimes.indiatimes.com/hindi/wealth/personal-finance/do-you-know-about-lok-bhawan-scheme-of-himachal-govt/articleshow/65754121.cms