46000 करोड़ रुपये मूल्य की रक्षा खरीद को मंजूरी

Defence buy worth Rs 46,000 crore gets ministry approval

प्रश्न-भारत द्वारा बहु-भूमिका वाले एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर की खरीद किस देश से की जाएगी?
(a) सं.रा. अमेरिका
(b) रूस
(c) इस्राइल
(d) फ्रांस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 अगस्त, 2018 को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) द्वारा लगभग 46 हजार करोड़ रुपये मूल्य की रक्षा खरीद को प्रारंभिक मंजूरी प्रदान की गई।
  • भारत द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका से 13500 करोड़ रुपये की लागत से नौसैन्य बहुभूमिका वाले 24 एमएच-60 ‘रोमियो’ हेलीकॉप्टरों की खरीद की जाएगी, जो सरकार-से-सरकार के मध्य समझौता होगा।
  • एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टरों का निर्माण सिकोर्स्की-लॉकहीड मार्टिन द्वारा किया गया है।
  • ये हेलीकॉप्टर शत्रु पनडुब्बियों का पता लगाने, निगरानी एवं नष्ट करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
  • इसके साथ ही 21000 करोड़ रुपये की लागत से 111 नौसैन्य यूटीलिटी हेलीकॉप्टरों की खरीद की मंजूरी दी गई, जिनकी खरीद ‘सामरिक भागीदारी मॉडल’ पर की जाएगी।
  • साथ ही 3364.78 करोड़ रुपये की लागत से 150 स्वदेश में डिजाइन एवं विकसित 155 एमएम एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम्स की खरीद थल सेना के लिए की जाएगी।
  • इस गन सिस्टम की स्वदेश में डिजाइन एवं विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया गया है।
  • इस गन सिस्टम का निर्माण डीआरडीओ द्वारा नामित एजेंसी द्वारा किया जाएगा।
  • नौसेना के लिए 14 लंबवत प्रक्षेपित की जाने वाली लघु दूरी की मिसाइल प्रणाली की खरीद की जाएगी।
  • इसमें से 10 का विकास स्वदेश में ही किया जाएगा।

संबंधित लिंक…
https://www.drdo.gov.in/drdo/pub/npc/2018/august/25-27august.pdf
https://timesofindia.indiatimes.com/india/procurement-of-sub-hunting-choppers-howitzers-missiles-worth-rs-46000-crore-gets-defence-ministrys-initial-nod/articleshow/65544283.cms
http://www.defencenews.in/article/Defence-Ministry-clears-proposals-worth-Rs-46000-crore-570214