4 नई टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकदिवसीय रैंकिंग में शामिल

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा 4 नई टीमें एकदिवसीय रैंकिंग में शामिल की गईं। प्रश्न में कौन-सी टीम इसमें शामिल नहीं है?
(a) नेपाल
(b) नीदरलैंड्स
(c) यूएई
(d) अफगानिस्तान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 4 नई टीमों नेपाल, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और यूएई को एकदिवसीय रैंकिंग में शामिल किया। (1 जून, 2018 से प्रभावी)
  • ये नई टीमें अब जो द्विपक्षीय एकदिवसीय मैच खेलेंगी उन्हें रेटिंग गणना में शामिल किया जाएगा।
  • नीदरलैंड्स ने विगत वर्ष आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप जीतकर एकदिवसीय और 13 टीमों के वनडे लीग में जगह बनाई।
  • नेपाल, स्कॉटलैंड और यूएई ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 2018 में एसोसिएट देशों में शीर्ष तीन में रहने के कारण वनडे दर्जा हासिल किया।
  • आईसीसी की मौजूदा 12 टीमों के बाद इन चार नई टीमों को भी रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • स्कॉटलैंड (33 अंक) और यूएई (18 अंक) को क्रमशः 13वीं और 14वीं रैंकिंग प्रदान की गई है। (10 जून, 2018)
  • नीदरलैंड्स और नेपाल को इस रैंकिंग तालिका में शामिल होने हेतु अभी 4 मैच और खेलने होंगे।
  • अगले आईसीसी विश्व कप का मेजबान देश इंग्लैंड (123 अंक) वनडे रैंकिंग में वर्तमान में शीर्ष पर है। (10 जून, 2018)
  • वनडे रैंकिंग में भारत (122 अंक) दूसरे स्थान पर है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/23666283/four-new-teams-icc-odi-rankings
https://www.icc-cricket.com/rankings/mens/team-rankings/odi
https://www.thedailystar.net/sports/cricket/four-new-teams-icc-odi-rankings-1585141