रन फॉर एनवायर्नमेंट रैली

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रन फॉर एनवायर्नमेंट रैली आयोजित की गई?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जयपुर, राजस्थान में ‘रन फॉर एनवायर्नमेंट’ रैली का आयोजन किया गया।
  • इस रैली को राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सवाई मान सिंह स्टेडियम के पूर्वी द्वार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • यह रैली इस स्टेडियम से रामबाग सर्किल, जेडीए सर्किल, गांधी सर्किल से गांधी नगर मोड़ होते हुए वापस इसी स्टेडियम में आकर समाप्त हुई।
  • रैली में वन एवं पर्यावरण विभाग पुलिस, आरएसी, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड, नागरिक प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही सैकड़ों संख्या में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों, खिलाड़ियों और आम नागरिकों ने भाग लिया।
  • इस रैली का आयोजन पर्यावरण विभाग व राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जयपुर द्वारा किया गया।
  • इसी दिन वन एवं पर्यावरण मंत्री खींवसर ने सहकार मार्ग स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर ग्रीन स्पेस इको मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, इम्स्टाकेश आदि कंपनियों के सहयोग से बनाए गए ई-वेस्ट कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ किया।
  • ‘ई-वेस्ट हटाओ-धरा को सुरक्षित बनाओ’ के स्लोगन वाले इस सेंटर पर कोई भी अपने बेकार पड़े मोबाइल, कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को देकर पैसा व ईनाम प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.71651.html
https://www.khaskhabar.com/local/rajasthan/jaipur-news/news-jaipur-news–ran-for-clean-environment-and-happy-life-on-earth-in-jaipur-news-hindi-6-318636-KKN.html
https://www.patrika.com/jaipur-news/world-environment-day-2017-rajasthan-news-2592632/