26वां क्रिस्टल अवॉर्ड, 2020

Deepika Padukone wins Crystal Award
प्रश्न-13 दिसंबर, 2019 को विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा वार्षिक 26वें क्रिस्टल अवॉर्ड की घोषणा की गई। इसमें किस प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री को शामिल किया गया है?
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) दीपिका पादुकोण
(c) दीया मिर्जा
(d) अनुष्का शर्मा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 13 दिसंबर, 2019 को विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा वार्षिक ‘26वें क्रिस्टल अवॉर्ड’ (26th Crystal Award), 2020 की घोषणा की गई।
  • यह पुरस्कार ऑस्ट्रेलियाई कलाकार लिनेट वालवर्थ (Lynette Wallworth), चीन की प्रसिद्ध ट्रांसजेंडर सेलिब्रिटी जिन जिंग (Jin Xing), प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण तथा अमेरिकी कलाकार थिएस्टर गेट्स (Theaster Gates) को प्रदान किया जाएगा।
  • उन्हें यह पुरस्कार 21-24 जनवरी, 2020 के मध्य दावोस क्लोस्टर्स (स्विट्जरलैंड) में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में प्रदान किया जाएगा।
  • थिएस्टर गेट्स को यह सम्मान स्थायी समुदायों के निर्माण में उनके नेतृत्व के लिए दिया जाएगा।
  • जिन जिंग को यह सम्मान समावेशी सांस्कृतिक मानदंडों को आकार देने में उनके नेतृत्व के लिए दिया जाएगा।
  • दीपिका पादुकोण को यह पुरस्कार मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में उनके नेतृत्व के लिए दिया जाएगा।
  • लिनेट वालवर्थ को यह पुरस्कार समावेशी आख्यान बनाने में उनके नेतृत्व के लिए दिया जाएगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.news18.com/news/movies/deepika-padukone-bags-award-for-mental-health-awareness-2423843.html

https://www.indiatoday.in/movies/celebrities/story/deepika-padukone-wins-crystal-award-for-spreading-mental-health-awareness-deeply-honoured-1628205-2019-12-14

http://www.ourtimebd.com/beta/2019/12/18/davos-2020-winners-of-the-26th-annual-crystal-award/