25वीं एशियन जूनियर स्क्वैश व्यक्तिगत चैंपियनशिप, 2018

25th Asian Junior Individual Championship 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न 25वीं एशियन जूनियर स्क्वैश व्यक्तिगत चैंपियनशिप में किस भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?
(a) युवराज बाधवानी
(b) वीर चोट्रानी
(c) अवनि सरीन
(d) सान्या वत्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25वीं एशियन जूनियर स्क्वैश व्यक्तिगत चैंपियनशिप, 2018 चेन्नई भारत में संपन्न। (26-29 सितंबर, 2018)
  • इस चैंपियनशिप में 11 एशियाई देशों के जूनियर स्क्वैश खिलाड़ियों ने 8 कैटेगरीज में भाग लिया।
  • इस चैंपियनशिप में भारत के युवराज बाधवानी ने पाकिस्तान के अनस अली शाह को अंडर 13 पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।




  • युवराज बाधवानी वीर चोट्रानी के बाद अंडर-13 वर्ग में खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं।
  • वीर चोट्रानी ने वर्ष 2014 में यह खिताब जीता था।
  • अंडर-15 वर्ग में भारत के अवनि सरीन ने रजत पदक जीता।
  • इस चैंपियनशिप में भारत ने 1 स्वर्ण, 12 रजत और 4 कांस्य पदक जीते।




  • भारतीय कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी- अरनव वत्स (अंडर-15) और तुषार साहनी (अंडर-19)
  • पाकिस्तान ने इस चैंपियनशिप में लड़कों के अंडर-19, अंडर-17, अंडर-15 वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।

विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.tournamentsoftware.com/sport/draws.aspx?id=99ABCBE2-72B5-4237-BDFF-5EDCD855C824
http://www.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=99ABCBE2-72B5-4237-BDFF-5EDCD855C824