चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड, 2018

Champions of the Earth Awards

प्रश्न-26 सितंबर, 2018 को संयुक्त राष्ट्र के ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड, 2018’ की घोषणा की गई। नीतिगत नेतृत्व की श्रेणी में किसको इस अवॉर्ड के लिए चुना गया?
(a) इमैनुएल मैक्रॉन एवं नरेंद्र मोदी
(b) डॉ. हर्षवर्धन एवं दीया मिर्जा
(c) शी जिनपिंग एवं नरेंद्र मोदी
(d) ब्लादिमीर पुतिन एवं नरेंद्र मोदी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 सितंबर, 2018 को संयुक्त राष्ट्र के ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड’ (Champions of the Earth Award), 2018 की घोषणा की गई।
  • विश्व के 6 सबसे उत्कृष्ट पर्यावरण परिवर्तकों (व्यक्तियों/संगठनों) को इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को नीतिगत नेतृत्व की श्रेणी में संयुक्त रूप से इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना गया है।




  • इन्हें यह अवॉर्ड अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के नेतृत्व और वर्ष 2022 तक भारत को एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से मुक्त कराने के संकल्प के लिए प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अलावा भारत के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा को भी सतत ऊर्जा के इस्तेमाल उसके नेतृत्व में उद्यमी विजन के लिए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है।
  • गौरतलब है कि कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा विश्व का पहला पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित हवाईअड्डा है।
  • इसके अलावा इस अवॉर्ड के लिए चयनित अन्य व्यक्ति/संगठन इस प्रकार हैं-
  1. जोन कॉरर्लिंग
  2. बियान्ड मीट एवं इमपासिबल फूड्स
  3. चीन के झेजियांग के ग्रीन ग्रामीण पुनरुद्धार कार्यक्रम (China’s Zhe Jiang’s Green Rural Revival Programme)।

[विवेक कुमार त्रिपाठी ]

संबंधित लिंक…
https://web.unep.org/championsofearth/outstanding-environmental-changemakers-receive-un%E2%80%99s-champions-earth-award