21वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2015 का आयोजन

21th Asian Athletics Championships held -2015

प्रश्न-21वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2015 का आयोजन किया गया-
(a) चीन
(b) कतर
(c) भारत
(d) जापान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3-7 जून, 2015 के मध्य 21वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2015 वुहान, चीन में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता में कुल 42 स्पर्धाएं (21 पु., 21 म.) आयोजित की गयी।
  • प्रतियोगिता की पदक तालिका में चीन 41 पदक (15 स्वर्ण, 13 रजत, 13 कांस्य) के साथ प्रथम स्थान पर रहा जबकि कतर 10 पदक (7 स्वर्ण, 2 रजत, 1 कांस्य) के साथ दूसरे व भारत 13 पदक (4 स्वर्ण, 5 रजत, 4 कांस्य) के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
  • पुरुष वर्ग में भारत के इन्द्रजीत सिंह (शॉटपुट) व विकास गौड़ा (डिस्कस थ्रो) ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि जिनसन जॉनसन (800 मी. दौड़) व लक्ष्मण गोविन्दन (10,000 मी. दौड़) ने रजत पदक तथा धर्मवीर सिंह (200 मी. दौड़) व लक्ष्मण गोविन्दन (5,000 मी. दौड़) ने कांस्य पदक जीता।
  • वहीं महिला वर्ग में टिंटू लुका (800 मी. दौड़) व ललिता बाबर (3,000 मी. बाधा दौड़) ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि माचेत्तीरा राजू पूवम्मा, (400 मी. दौड़) टिंटू लुका (4×400 मी. रिले दौड़) व लिक्सी जोसेफ (हेप्टाथलन) ने रजत तथा स्रबानी नंदा (200 मी. दौड़) व पूर्णिमा हेमब्रम (हेप्टाथलन) ने कांस्य पदक जीता।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://athleticsasia.org/index.php/results/21st-asian-athletics-championships-3-7-june-2015/29-aac2015-team-manual/file
http://athleticsasia.org/index.php/results/21st-asian-athletics-championships-3-7-june-2015/41-asian-athletics-championship-2015-final-results/file
http://sportsrediscovered.com/20300/asian-athletics-tintu-luka-takes-gold
http://sportsrediscovered.com/20127/asian-athletics-championship-story-far