प्रधानमंत्री की बांग्लादेश यात्रा

The Prime Minister's visit to Bangladesh

प्रश्न-6-7 जून, 2015 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की यात्रा पर रहे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के मध्य कितने करारों/समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) 20
(b) 22
(c) 15
(d) 25
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6-7 जून, 2015 के दौरान बांग्लादेश की आधिकारिक यात्रा पर रहे।
  • उल्लेखनीय है कि भारत और बांग्लादेश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधी को मजबूत करने के उद्देश्य से वर्ष 1971 में द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना हुई थी।
  • प्रधानमंत्री की बांग्लादेश यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के मध्य सौहार्दपूर्ण और सहयोगी संबंधों का विस्तार एवं आपसी विश्वास को बढ़ाना था।
  • प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान ढाका में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर बांग्लादेश के मुक्ति संघर्ष के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बांग्लादेश सरकार द्वारा प्रदत्त‘बांग्लादेश मुक्ति युद्ध सम्मान’(Bangladesh Liberation War Honour) को ग्रहण किया।
  • इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के मध्य प्रसिद्ध ‘श्री ढाकेश्वरी मंदिर’तथा ‘रामकृष्ण मिशन’का दौरा किया।
  • 6 जून, 2015 को नरेंद्र मोदी, शेख हसीना तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निम्न दो बस सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
    (i) ढाका-शिलांग-गुवाहाटी बस सेवा।
    (ii) कोलकाता-ढाका-अगरतला बस सेवा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शेख हसीना के मध्य 6 जून, 2015 को ढाका में प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता संपन्न हुई।
  • वार्ता के पश्चात दोनों नेताओं ने व्यापार एवं निवेश संबंधों पर संतोष व्यक्त करते हुए 65 बिंदुओं वाला एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया।
  • इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के मध्य 22 समझौता ज्ञापनों (MOU) करारों पर हस्ताक्षर किए गए। उनमें से कुछ महत्वपूर्ण समझौता/करार अग्रलिखित हैं-
  • भारत और बांग्लादेश के मध्य जमीन की अदला-बदली संबंधी करार।
  • उल्लेखनीय है कि इस करार के साथ ही भारत और बांग्लादेश के बीच 41 वर्ष पुराने सीमा विवाद पर विराम लग गया।
  • भारत और बांग्लादेश के मध्य बांग्लादेश को 2 अरब डॉलर का लाइन ऑफ क्रेडिट (Loc) देने संबंधी समझौता।
  • भारत और बांग्लादेश के बीच मानव तस्करी तथा नकली नोटों की तस्करी की रोकथाम हेतु समझौता।
  • बांग्लादेश में बीमा कारोबार के परिचालन हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम तथा बीमा विकास एवं नियामक प्राधिकरण, बांग्लादेश के मध्य समझौता।
  • वर्ष 2015-17 के दौरान सांस्कृतिक आदान-प्रदान हेतु दोनों देशों के मध्य समझौता।
  • सार्क के आई.ई.सी.सी.-एस.ए. (India Endowment for climate change-South Asia) परियोजना के लिए दोनों देशों के मध्य समझौता।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?25344/List+of+Agreements+MoUs+and+other+Documents+concluded+during+the+visit+of+Prime+Minister+to+Dhaka+June+06+2015
http://mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?25346/Joint+Declaration+between+Bangladesh+and+India+during+Visit+of+Prime+Minister+of+India+to+Bangladesh+quot+Notun+Projonmo++Nayi+Dishaquot
http://mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?25347/Transcript+of+Media+Briefing+by+Foreign+Secretary+in+Dhaka+on+Prime+Ministers+ongoing+Bangladesh+Visit+June+7+2015