19वां एनीमेशन मास्टर्स शिखर सम्मेलन, 2018

प्रश्न-4-5 मई, 2018 के मध्य 19वां एनीमेशन मास्टर्स शिखर सम्मेलन, 2018 कहां संपन्न हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) त्रिवेंद्रम
(c) कोच्चि
(d) बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4-5 मई, 2018 के मध्य ‘19वें वार्षिक एनीमेशन मास्टर्स शिखर सम्मेलन (19th annual Animation Masters Summit), 2018 टेक्नोपार्क कैंपस त्रिवेंद्रम, केरल में संपन्न हुआ।
  • इस शिखर सम्मेलन का आयोजन टूंज (TOONZ) मीडिया ग्रुप द्वारा किया गया था।
  • इसमें भारत और विदेशों में एनीमेशन और मीडिया उद्योग से जुड़े 400 व्यक्तियों ने भाग लिया।
  • शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय एनीमेशन के अग्रणी निर्माता वी.जी. सामंत को एनीमेशन उद्योग में उनके योगदान के लिए ‘लीजेंड ऑफ एनीमेशन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

संबंधित लिंक
http://animationsummit.in/
https://www.thehindubusinessline.com/news/animation-masters-summit-on-may-4-5/article23745985.ece