प्रादेशिक स्तर पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रादेशिक स्तर पर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान के संबंध में निम्न विकल्पों में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस अभियान की शुरूआत 6 मई, 2018 को की गई।
(b) उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस अभियान का शुभारंभ लखनऊ में किया।
(c) मुख्यालय के साथ ही प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस अभियान की शुरूआत हुई।
(d) इस अभियान की थीम है-‘मेरा कार्यालय, मेरी सड़क, मेरा सार्वजनिक स्थल’।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 मई, 2018 को उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रादेशिक स्तर पर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई।
  • उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस अभियान का शुभारंभ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से किया।
  • मुख्यालय के साथ प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस वृहत स्वच्छता अभियान की शुरूआत हुई।
  • इस स्वच्छता अभियान का मुख्य विषय (Theme) ‘मेरा कार्यालय, मेरी सड़क, मेरा सार्वजनिक स्थल’ है।
  • लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा यह अभियान प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को चलाया जाएगा।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/kpmaurya1/status/989014136507060224
http://information.up.nic.in/attachments/files/5aeeea8c-c428-44bc-9c32-14770af72573.pdf