18वां FIBA बास्केटबॉल विश्व कप, 2019

18th fiba basketball world cup
प्रश्न-18वें FIBA बास्केटबॉल विश्व कप, 2019 का खिताब स्पेन ने किस देश को पराजित कर जीता?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) अर्जेंटीना
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 31 अगस्त, 2019 से 15  सितंबर, 2019 के मध्य 18वां FIBA बास्केटबॉल विश्व कप, 2019 चीन में आयोजित हुआ।
  • इसका आयोजन चीन में पहली बार किया गया।
  • 15 सितंबर, 2019 को बीजिंग में हुए फाइनल मुकाबले में स्पेन ने अर्जेंटीना को 95-75 से पराजित कर इस विश्व कप का खिताब जीत लिया।
  • फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।
  • स्पेन ने दूसरी बार FIBA बास्केटबॉल विश्व कप का खिताब जीता है।
  • इससे पूर्व स्पेन ने वर्ष 2006 में पहली बार विश्व कप जीता था।
  • स्पेन के रिकी रुबियो को TISSOT सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (TISSOT Most Valuable Player) का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • अगला FIBA बास्केटबॉल विश्व कप वर्ष 2023 में जापान, फिलीपींस और इंडोनेशिया में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.fiba.basketball/basketballworldcup/2019/news/spain-recapture-fiba-basketball-world-cup-title-in-china

https://www.fiba.basketball/basketballworldcup/2019/groups