ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस

international day for preservation of ozone layer
प्रश्न-‘ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 18 सितंबर
(b) 17 सितंबर
(c) 16 सितंबर
(d) 14 सितंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 16 सितंबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (विश्व ओजोन दिवस) (International Day For the Preservation of the Ozone Layer) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘‘32 Years and Healing”।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1994 में ओजोन परत संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रतिवर्ष 16 सितंबर को इस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
  • गौरतलब है कि ओजोन परत के संरक्षण हेतु ‘मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल’ 16 सितंबर, 1987 से प्रभावी हुआ था।
  • वर्ष 2019 में ‘मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल’ की 32वीं वर्षगांठ मनाई गई।
  • ओजोन परत के बारे में
  • यह पृथ्वी के धरातल से लगभग 20-30 किमी. की ऊंचाई पर वायुमंडल के समतापमंडल (Stratosphere) में स्थित है।
  • इसे O3 संकेत से प्रदर्शित करते हैं।
  • यह परत सूर्य से आने वाली पैराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर लेती है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/events/ozoneday/