17वीं लोक सभा के नए अध्यक्ष

प्रश्न-19 जून, 2019 को भाजपा सांसद ओम बिरला सर्वसम्मति से 17वीं लोक सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ओम बिरला राजस्थान राज्य के जोधपुर संसदीय क्षेत्र से लोक सभा सदस्य हैं।
(ii) लोक सभा अध्यक्ष से संबंधित प्रावधान भारतीय संविधान के अनुच्छेद 93 में वर्णित हैं।
(iii) लोक सभा अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र राष्ट्रपति को देता है।
(iv) कोई विधेयक धन विधेयक है कि नहीं, इसका अंतिम निर्णय लोक सभा अध्यक्ष करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (ii) एवं (iv)
(b) केवल (i) एवं (iv)
(c) केवल (ii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2019 को भाजपा सांसद एवं राजग (NDA) उम्मीदवार ओम बिरला को सर्वसम्मति से 17वीं लोक सभा का अध्यक्ष चुना गया।
  • वह राजस्थान राज्य के कोटा संसदीय क्षेत्र से लगातार दूसरी बार लोक सभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं।
  • वह राजस्थान राज्य से लोक सभा अध्यक्ष चुने जाने वाले पहले व्यक्ति हैं।
  • ज्ञातव्य है कि 16वीं लोक सभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन थीं।
  • उल्लेखनीय है कि लोक सभा अध्यक्ष से संबंधित प्रावधान भारतीय, संविधान के अनुच्छेद 93 में वर्णित हैं।
  • गौरतलब है कि नवनिर्वाचित लोक सभा की पहली बैठक के पश्चात उपस्थित सदस्यों के बीच से अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है।
  • लोक सभा अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र लोक सभा उपाध्यक्ष को सौंपता हैं।
  • लोक सभा अध्यक्ष संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है।
  • कोई विधेयक, धन विधेयक है या नहीं, इसका अंतिम निर्णय लोक सभा अध्यक्ष ही करता है।
  • इसके अलावा, लोक सभा अध्यक्ष 10 वीं अनुसूची के तहत दल-बदल उपबंध के आधार पर लोक सभा के किसी सदस्य की निरर्हता के प्रश्न का समाधान करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/om-birla-lok-sabha-speaker-list-former-speakers-1551926-2019-06-19
https://www.thehindu.com/news/national/om-birla-elected-as-lok-sabha-speaker/article28071593.ece
https://www.india.gov.in/sites/upload_files/npi/files/constitution/PartV.pdf