14वां भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन

14th India-EU Summit, New Delhi (October 06, 2017)

प्रश्न-हाल ही में 14वां भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) ब्रुसेल्स
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) बंगलुरू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 अक्टूबर, 2017 को 14वां भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भारत-यूरोपीय संघ की सामरिक भागीदारी एवं भारत की प्रगति और विकास के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अग्रिम सहयोग को बढ़ाना है।
  • इसमें यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड फ्रांसिसजिक टस्क और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीनक्लाउड जंकर के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।
  • भारत और यूरोपीय संघ वर्ष 2004 से रणनीतिक साझेदार हैं।
  • यूरोपीय संघ वस्तुओं के द्विपक्षीय व्यापार में भारत का सबसे बड़ा क्षेत्रीय व्यापारिक साझीदार है, जिसने वर्ष 2016 में 88 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार किया।
  • यूरोपीय संघ भारतीय निर्यात का सबसे बड़ा गंतव्य और निवेश तथा आधुनिकतम प्रौद्योगिकी का प्रमुख स्रोत भी है।
  • वर्ष 2000-17 के दौरान भारत ने लगभग 83 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह हासिल किया, जो इस अवधि के दौरान पूरे देश के कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का लगभग 24 प्रतिशत था।
  • ज्ञातव्य है कि 13वां भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन 30 मार्च, 2016 को ब्रुसेल्स में आयोजित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171462
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/28988/14th+IndiaEU+Summit+New+Delhi+October+6+2017
http://www.mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/28988/14th+IndiaEU+Summit+New+Delhi+October+6+2017
http://ddnews.gov.in/business/india-eu-hold-14th-summit-talks-october-6