आसियान-भारत संगीत महोत्सव

ASEAN India Music Festival at Purana Qila, New Delhi

प्रश्न-6-8 अक्टूबर, 2017 के मध्य ‘आसियान-भारत संगीत महोत्सव’ का पहला संस्करण कहां आयोजित किया गया।
(a) नई दिल्ली
(b) ग्वालियर
(c) जयपुर
(d) आगरा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6-8 अक्टूबर, 2017 के मध्य ‘आसियान-भारत संगीत महोत्सव’ (Asean-India Music Festival) का पहला संस्करण का आयोजन पुराना किला, नई दिल्ली में किया गया।
  • इस तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन आसियान-भारत वार्ता संबंधों की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से विदेश मंत्रालय द्वारा किया गया।
  • इस महोत्सव का मुख्य विषय-Shared Values, Common Desting है।
  • इस महोत्सव का उद्देश्य आसियान सदस्य देशों और भारत के लोगों के बीच सांस्कृतिक प्रभाव को बढ़ावा देना है।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/29005/First+Edition+of+the+ASEAN+India+Music+Festival+at+Purana+Qila+New+Delhi+October+0608+2017
http://indiatoday.intoday.in/story/asean-india-music-festival-to-rock-delhi-from-oct-6/1/1060682.html